Viral Video: फोन के चक्कर में बच्चा भूल आई थी महिला, एक शख्स की वजह से आया होश

Viral Video: फोन के चक्कर में बच्चा भूल आई थी महिला, एक शख्स की वजह से आया होश

नई दिल्ली: आमतौर पर मांओं को बहुत जिम्मेदार माना जाता है लेकिन कभी-कभी उनसे भी भूल हो जाती है. दिन-रात अलग-अलग तरह के कामों में व्यस्त रहने वाली महिलाओं के दिमाग से कोई काम स्लिप हो जाना आम बात है लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक महिला बातें करने के चक्कर में अपना बच्चा ही भूल आई तो (Woman Forgot Baby In Market)? इस वायरल वीडियो (Viral Video) में कुछ ऐसा ही हुआ है.

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक महिला का वीडियो जमकर वायरल (Woman Viral Video) हो रहा है. यह वीडियो किसी मार्केट में शूट किया गया है और महिला फोन पर बातें करते हुए आगे बढ़ती जा रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या खास है. दरअसल, वीडियो (Viral Video) में कैमरा का एंगल बदलने पर पता चलता है कि महिला अपना बच्चा किसी दुकान पर छोड़ आई है.

महिला अपनी धुन में फोन पर बातें करते हुए चली जा रही थी. पीछे से एक शख्स गोद में बच्चा लिए हुए दौड़ता हुआ उसके पास आ रहा है. उस शख्स ने महिला को दूर से आवाज लगाने की कोशिश भी की लेकिन बातों में व्यस्त महिला एक बार भी नहीं पलटी. फिर शख्स उसके पास पहुंचकर उसका बच्चा उसे पकड़ा देता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Young Landlord (@younglandlord01)

लोग इस वीडियो (Kid Video) में नजर आ रही महिला पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं, जबकि बच्चा लाने वाले शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. आज के जमाने में जब पलक झपकते ही बड़े हादसे हो जाते हैं तो सभी को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *